नई दिल्ली एम्स के कार्डियक सेंटर में लगेंगे 4454 सीसीटीवी

By - हरिभूमि |2025-07-16 05:53:32
नई दिल्ली एम्स हमेशा मरीजों से भरा रहता है। ऐसे में वहां सुरक्षा संबंधी सवाल उठते रहते हैं। अब संस्थान के कार्डियक सेंटर में सुरक्षा बढ़ाने के उपाय किए जा रहे हैं। यहां 4454 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इससे कार्डियक सेंटर की निगरानी ज्यादा बेहतर तरीके से और 24 घंटे की जा सकेगी।
