बहन की लव मैरिज से था नाराज, जीजा को बेरहमी से मार... ... दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग ख़बरें 'एक नजर' में पढ़ें'

By - हरिभूमि |2025-08-16 10:48:53
बहन की लव मैरिज से था नाराज, जीजा को बेरहमी से मार डाला
गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने अपने जीजा की बेरहमी से हत्या कर दी। वह बहन की लव मैरिज से नाराज चल रहा था। उसके साथ 4 अन्य लोग भी घटना में शामिल थे। आरोपियों ने पहले मृतक को किडनैप किया। उसके दोनो हाथ बांधकर आंखों पर पट्टी बांध दी और गला रेत दिया। शव को अंसल के फॉर्म हाउस के पास पहाड़ियों में फेंक दिया। मृतक की पहचान फरीदाबाद निवासी समीर के रूप में हुई है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मुख्य आरोपी सोनू की तलाश जारी है।
