सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर के सभी आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाकर शेल्टर में शिफ्ट करने का आदेश दिया। अदालत ने दिल्ली सरकार और नगर निगम को इसके लिए 8 हफ्ते का समय दिया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर बहस छिड़ गई। डॉग लवर्स ने कोर्ट के इस आदेश का विरोध किया। इस विरोध को लेकर बहुत से पशु और कुत्ता प्रेमियों ने 11 और 12 अगस्त को दिल्ली के कई इलाकों में बिना प्रशासन की अनुमति लिए बगैर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए विरोध प्रदर्शन से जुड़े 4 एफआईआर दर्ज किए हैं।