जलभराव पर आम आदमी पार्टी हमलावर, पीडब्ल्यूडी... ... दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह जलभराव, सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम, देखें Videos

जलभराव पर आम आदमी पार्टी हमलावर, पीडब्ल्यूडी मंत्री का मांगा इस्तीफा
दिल्ली में बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव पर टिप्पणी करते हुए आप नेता संजीव झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि वे लोक निर्माण मंत्री को इसके लिए जवाबदेह ठहराएं। आज उनकी (मंत्री) लापरवाही के कारण हल्की बारिश से भी दिल्ली में भयंकर बाढ़ आ गई, जिसमें दो दर्जन लोगों की जान चली गई। मुख्यमंत्री को तुरंत मंत्री का इस्तीफ़ा लेना चाहिए, ताकि जनता को यह आश्वासन मिले कि जो भी अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करेगा और दिल्लीवासियों को खतरे में डालेगा, उसे पद पर नहीं रखा जाएगा। सरकार पर विश्वास बहाल करने के लिए यह कदम ज़रूरी है।'
VIDEO | Delhi Rains: "I urge the Delhi CM to hold the PWD Minister accountable. Today, due to his negligence, even a mild rainfall led to severe flooding in Delhi, claiming the lives of two dozen people. The CM must immediately accept the minister’s resignation to assure the… pic.twitter.com/JN4s2tsktJ
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2025
