सुप्रीम कोर्ट ने 12 अगस्त को एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा गया कि अदालत परिसर के अंदर बचे हुए खाने का पूरी तरह से निपटान जरूरी है। इससे जानवरों के काटने से बचा जा सकेगा। अदालत की ओर से जारी सर्कुलर में सुप्रीम कोर्ट परिसर के गलियारों और लिफ्ट में आवारा कुत्तों के घूमने की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी का भी जिक्र किया गया।