दिल्ली पुलिस ने फिल्म प्रोड्यूसर को साइबर फ्रॉड के आरोप में किया गिरफ्तार

By - हरिभूमि |2025-08-01 05:55:34
दिल्ली साइबर थाना पुलिस ने एक मराठी फिल्म प्रड्यूसर को गिरफ्तार किया है। प्रोड्यूसर की पहचान रुग्वेद अश्विन डेंगले के रूप में हुई है और उस पर साइबर ठगी का आरोप है। बताया जा रहा है कि वह फिल्मों में पैसा लगाने पर लगातार नुकसान के बाद वित्तीय सलाह देने के बहाने ठगी करने लगा। पुलिस उसको को पुणे से पकड़ा। उसके पास से कई स्मार्टफोन, सिम कार्ड, 10 से अधिक एटीएम कार्ड और 3.45 लाख रुपये बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ 20 मई को ठगी की शिकायत मिली थी।
