दिल्ली के रोहिणी में कई झुग्गियां जलकर खाक

By - हरिभूमि |2025-09-01 03:31:55
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-18 के पास शाहबाद दौलतपुर इलाके में रविवार शाम को झुग्गियों में भीषण आग लग गई। इससे कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। पुलिस के अनुसार, शाहबाद दौलतपुर स्थित बंगाली बस्ती में लगभग 40 से 45 अस्थायी झोपड़ियां आग की चपेट में आ गईं।
