पार्क में बने फव्वारे में डूबकर 6 साल के मासूम की मौत

By - हरिभूमि |2025-07-07 14:16:37
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-3 पार्क में फव्वारा एक 6 साल का बच्चे की मौत का कारण बन गया। पार्क में मौजूद फव्वारे में बारिश के कारण पानी भर गया था। पास में खेल रहा बच्चा, उसमें गिर गया और उस 6 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई।
