गुरुग्राम की 6 मार्केटों में चलेगा बुलडोजर

By - हरिभूमि |2025-09-06 07:41:46
मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की 6 मार्केटों को अवैध निर्माण से मुक्त कराने का फैसला लिया गया है। GMDA के डीटीपी और नोडल अधिकारी (तोड़फोड़) RS बाठ ने इसे लेकर तैयारियां कर ली है। बताया जा रहा है कि RS बाठ की ओर से कई बार मार्केट के दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है, लेकिन इसके बावजूद दुकानदारों ने नहीं माना। ऐसे में इस बार GMDA अतिक्रमण के सामान को जब्त करने के बाद उन्हें तोड़ दिया जाएगा, इसके अलावा दुकानों को भी सील किया जाएगा।
