राजा रघुवंशी हत्याकांड में 790 पेज की चार्जशीट दाखिल

By - हरिभूमि |2025-09-06 06:19:34
देश के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में पत्नी सोनम मुख्य आरोपी है। बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या करने के लिए सोनम ने राज के साथ मिलकर साजिश रची थी। पुलिस ने राज, आकाश, आनंद और विशाल को भी इस मामले में आरोपी माना है। इन सभी पर हत्या, सबूत मिटाने और आपराधिक साजिश करने के आरोप लगे हैं।
