नोएडा डिपो से चलेंगी 20 नई AC बसें

By - हरिभूमि |2025-09-06 04:46:35
नोएडा वालों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि नोएडा डिपो को दीवाली से पहले 20 नई AC बसों की शुरूआत होगी। इसे लेकर लखनऊ मुख्यालय की ओर से UP परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर को लेटर भी भेजा चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि कानपुर में रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद AC बसों को नोएडा पहुंचाया जाएगा।
