Delhi Terror Blast Live Updates:राष्ट्रीय जांच... ... आतंकी उमर का साथी दानिश कोर्ट में हुआ पेश, अदालत ने 10 दिन की NIA रिमांड पर भेजा

By - हरिभूमि |2025-11-18 09:03:55
Delhi Terror Blast Live Updates:
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एनआईए कोर्ट से आरोपी को हिरासत में लेने की मांग की, जिससे उससे पूछताछ की जा सके। उसे मॉडिफाइंग ड्रोन और रॉकेट बनाने की कोशिश करके आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
#WATCH | Delhi terror blast case | Accused Jasir Bilal Wani alias Danish, who was arrested by the National Investigation Agency (NIA) being taken from Patiala House Court, Delhi pic.twitter.com/tkT2XZ5ewx
— ANI (@ANI) November 18, 2025
