मेरे भाई पर लगे आरोप बिल्कुल गलत हैं: गिरफ्तार इमाम के भाई

Delhi Lal Quila Blast Live Updates:

नूंह, हरियाणा: अल-फलाह यूनिवर्सिटी मस्जिद के इमाम मोहम्मद इश्तियाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके भाई मोहम्मद शाहबाद ने बताया, 'वह पिछले 20 सालों से अल-फलाह यूनिवर्सिटी की उस मस्जिद के इमाम हैं। मैंने उनकी शादी से पहले उन्हें वहां रखवाया था। वह और उनका परिवार वहीं रहते हैं। हम अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते हैं। उन्होंने फतेहपुर में जमीन ली थी और किराए के कमरे बनवाए थे। उनमें से एक कमरा इस डॉक्टर (मुजम्मिल) ने किराए पर लिया था। हमें नहीं पता कि उन्होंने वह कमरा कब किराए पर लिया था... किरायेदार की रोजमर्रा की गतिविधियों पर कोई नज़र नहीं रखता। हम अपने किरायेदारों से सिर्फ किराया वसूलने जाते हैं... अब मीडिया में खबर आ रही है कि उस किरायेदार के कमरे से हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं... मेरे भाई पर लगे आरोप बिल्कुल गलत हैं। मेरे परिवार पर कभी कोई आरोप नहीं लगा... मेरे सभी भाई इमाम हैं...'



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story