धमाके से पहले वजीरपुर किससे मिलने गया था उमर ?

By - हरिभूमि |2025-11-16 05:59:08
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट से पहले आतंकी प्रोफेसर उमर मोहम्मद की नई लोकेशन सामने आई है. जांच में पता चला है कि सोमवार को ब्लास्ट से पहले वह नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया गया था। यहां वह एक चाय की दुकान के बाहर कार रोककर करीब 10 से 15 मिनट तक खड़ा रहा।
