मुंबई एयरपोर्ट की यात्रियों के लिए एडवायजरी

Delhi Airport Disruption LIVE Updates:
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए एक एडवायजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली एटरपोर्ट में ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई तकनीकी समस्या का असर मुंबई हवाई अड्डे से फ्लाइट संचालन पर पड़ रहा है। यह सिस्टम एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की फ्लाइट प्लानिंग में सहायता करता है। संबंधित अधिकारी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
Chatrapati Shivaji Maharaj International Airport, Mumbai, issues a passenger advisory following flight Operations at Mumbai Airport being affected by a technical issue impacting the Automatic Message Switching System (AMSS) at Delhi, which supports Air Traffic Control flight… pic.twitter.com/McP1jKkkLN
— ANI (@ANI) November 7, 2025
