इंडिगो फ्लाइट में देरी से भड़के एल्विश यादव, बोले- ‘यात्रियों के समय की कोई कद्र नहीं’

मुंबई से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में ढाई घंटे से अधिक की देरी के बाद लोकप्रिय यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव ने एयरलाइन की कार्यशैली पर तीखी नाराज़गी जताई।
एल्विश की फ्लाइट 6E0615 पहले दोपहर 1 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन बाद में इसका समय बढ़ाकर 3:35 बजे कर दिया गया। इस देरी से परेशान होकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
एल्विश ने लिखा, “इंडिगो एयरलाइंस के साथ बेहद खराब अनुभव! फ्लाइट 6E0615, जो 1 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी, अब 3:35 बजे जाएगी। अगर आप जल्दी में हैं तो आपकी किस्मत भरोसे के लायक नहीं। बेहद खराब मैनेजमेंट और यात्रियों के समय का कोई सम्मान नहीं!”
"Frustrating experience with Indigo Airlines! Flight 6E0615 was supposed to depart at 1 pm, but now it's delayed again and departing at 3:35 pm! 😡 If you're in a hurry, you're out of luck! Such poor management and lack of respect for passengers' time! #IndigoAirlines @IndiGo6E
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 7, 2025
