काकीनाडा में उठ रही हैं प्रचंड समुद्री लहरें

By - हरिभूमि |2025-10-28 08:56:44
चक्रवात मोन्था- Live Updates: काकीनाडा, आंध्र प्रदेश। प्रचंड समुद्री लहरें तटीय इलाकों को तबाह कर रही हैं और समुद्र किनारे की संपत्तियों को भारी क्षति पहुंचा रही हैं। इसका नजारा वीडियो में देख सकते हैं।
जिला प्रशासन ने लोगों से तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात मोन्था आज शाम या रात में मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के निकट आंध्र प्रदेश तट से टकराएगा, जिसमें हवा की अधिकतम गति 90-100 किमी/घंटा से बढ़कर 110 किमी/घंटा तक हो सकती है।
