कल विधायक दल की बैठक, 20 को शपथ ग्रहणकल मंगलवार को... ... नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह; PM मोदी होंगे शामिल

By - हरिभूमि |2025-11-17 08:29:58
कल विधायक दल की बैठक, 20 को शपथ ग्रहण
कल मंगलवार को JDU विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है। बीजेपी विधायक दल की भी बैठक होगी। इसके बाद कल होनेवाली NDA की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा, उसके बाद नई सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।
20 नवंबर को गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बताया कि नई कैबिनेट में 36 मंत्री होंगे, जिसमें 16 भाजपा से, 15 जदयू से, 3 लोजपा (आर) से, हम और रालोमो से 1-1 मंत्री होंगे। गांधी मैदान में इसकी तैयारी चल रही है। शपथ ग्रहण में PM नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
