तेजस्वी बोले- नीतीश औऱ भाजपा गरीबों के वोट छीनना... ... वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में प्रदर्शन, राहुल बोले-बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश

By - हरिभूमि |2025-07-09 06:56:15
तेजस्वी बोले- नीतीश औऱ भाजपा गरीबों के वोट छीनना चाहती है
बिहार में मतदाता सूची संशोधन के विरोध में 'बिहार बंद' रैली में भाग ले रहे महागठबंधन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मोदी जी और नीतीश कुमार के इशारे पर गरीबों के नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं। मोदी जी और नीतीश कुमार जी की 'दादागिरी' नहीं चलेगी
#WATCH | Patna | RJD leader Tejashwi Yadav addresses Mahagathbandhan workers taking part in 'Bihar Bandh' rally against electoral roll revision in Bihar
— ANI (@ANI) July 9, 2025
He says, "On the directions of Modi ji and Nitish Kumar, the names of the poor people are being removed from the voter list.… pic.twitter.com/P0sXjT4wxE
