चुनाव आयोग को भाजपा आयोग नहीं बनना चाहिए RJD... ... वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में प्रदर्शन, राहुल बोले-बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश

By - हरिभूमि |2025-07-09 05:06:25
चुनाव आयोग को भाजपा आयोग नहीं बनना चाहिए
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा-वे गरीबों, किसानों और दलितों को उनके मताधिकार से वंचित करना चाहते हैं। चुनाव आयोग को भाजपा आयोग नहीं बनना चाहिए और निष्पक्ष चुनाव कराने चाहिए... विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR) को वापस लेना होगा। इसके लिए सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई जारी रहेगी।
#WATCH | पटना: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने 'बिहार बंद' पर कहा, "...वे गरीबों, किसानों और दलितों को उनके मताधिकार से वंचित करना चाहते हैं। चुनाव आयोग को भाजपा आयोग नहीं बनना चाहिए और निष्पक्ष चुनाव कराने चाहिए... विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR) को वापस लेना होगा। इसके लिए सड़क से लेकर… pic.twitter.com/WK9f0BEe7A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
