मोकामा विधानसभा सीट से बड़ी अपडेट सामने आई है।... ... NDA को 200+ सीटें, महागठबंधन 35 पर सिमटा; जनसुराज का नहीं खुला खाता

By - हरिभूमि |2025-11-14 10:56:27
मोकामा विधानसभा सीट से बड़ी अपडेट सामने आई है। यहां जेडीयू प्रत्याशी अनंत कुमार सिंह ने शानदार जीत हासिल की है। उन्हें 91,416 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी की उम्मीदवार वीणा देवी पीछे रह गईं। अंतिम रुझानों में साफ दिखा कि मुकाबला पूरी तरह जेडीयू के पक्ष में झुक गया और अनंत कुमार सिंह ने भारी बढ़त लेते हुए अपनी विजय पक्की कर ली।
