एक बड़ा इंडस्ट्रियल हब बनने की अग्रसर बेगूसराय

By - हरिभूमि |2025-10-24 09:27:25
बिहार चुनाव 2025: PM Modi Begusarai Rally Live Updates
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "NDA सरकार के लिए विकास सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हम जानते हैं कि जब औद्योगिकरण होगा, तो नौकरियां भी आएंगी।
इसलिए हमने सबसे पहले बिहार को जंगलराज से मुक्त किया।
जब बिहार में कानून का राज लौटा, तो उद्योगों के लिए भी माहौल बना।
2014 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद इसे और गति मिली।
आज हमारा बेगूसराय न सिर्फ अपनी औद्योगिक पहचान वापस पा रहा है, बल्कि देश का एक बड़ा इंडस्ट्रियल हब बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है।"
