जंगलराज वालों ने सिर्फ नौजवानों के भविष्य को बर्बाद किया

By - हरिभूमि |2025-10-24 09:23:16
बिहार चुनाव 2025: PM Modi Begusarai Rally Live Updates
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने बेटे-बेटियों का भविष्य बनाया और बिहार के नौजवानों के भविष्य बर्बाद कर दिया।
ये बात बेगूसराय का हर घर जानता है, हर कोई महसूस करता है।
हमारे श्रीबाबू ने बेगूसराय को औद्योगिक केंद्र बनाने के लिए काम किया था।
उनके प्रयास से यहां अनेक प्रकार के उद्योग आए।
एक समय था, जब ये क्षेत्र देश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में से एक था।"
