बिहार चुनाव 2025: PM Modi Begusarai Rally Live... ... समस्तीपुर से पीएम मोदी का धुआंधार आगाज, बेगूसराय में जीविका दीदियों को बांटे सूप और प्रसाद

By - हरिभूमि |2025-10-24 09:18:49
बिहार चुनाव 2025: PM Modi Begusarai Rally Live Updates
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमने जंगलराज को सुशासन में बदला है।
अब सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय है।
मैं बिहार की समृद्धि के लिए आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं।
मैं बिहार के नौजवानों से विशेष आग्रह करने आया हूं।
वो 2005 का अक्टूबर महीना ही था, जब आपके माता-पिता ने बिहार को जंगलराज से मुक्त किया था और सुशासन को चुना था।
अब 2025 का ये अक्टूबर-नवंबर आपके लिए नए अवसर और एक बड़ी जिम्मेदारी लेकर आया है।
आपको अपने और बिहार की आने वाली पीढ़ियों के लिए समृद्ध बिहार बनाना है।"
