डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का RJD नेता पर पलटवार, 'वो नशे में...'

Bihar Election 2025 Voting Live Update:
लखीसराय में खुद पर हुए हमले पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी नेता अजय कुमार सिंह पर नशे में होने का आरोप लगाया है। सिन्हा ने कहा, 'हम आ रहे थे, और उन्होंने अपनी गाड़ी हमारे सामने खड़ी कर दी, इसलिए हम रुक गए। वह आरजेडी एमएलसी (अजय कुमार सिंह) हैं। उन्होंने शराब पी रखी है। उनसे शराब की बदबू आ रही है। वह बकवास कर रहे हैं। वह बूथ कैप्चरिंग के लिए नदियावां गए थे। जब उन्होंने सुना कि हम आ रहे हैं, तो वह भाग गए...'
#WATCH | Lakhisarai, Bihar | Deputy CM Vikay Kumar Sinha says, "We were coming, and he parked his car in front of us, so we stopped. He's an RJD MLC (Ajay Kumar Singh). He's drunk. He reeks of alcohol. He's talking nonsense. He had gone to Nadiawan to capture a booth. When he… https://t.co/LgXudYTeJV pic.twitter.com/lKvAoDJwYC
— ANI (@ANI) November 6, 2025
