योगी आदित्यनाथ की दानापुर रैली में बिहार के... ... NDA ने सभी उम्मीदवार उतारे, महागठबंधन में सीट बंटवारे पर गतिरोध

By - हरिभूमि |2025-10-16 10:14:14
योगी आदित्यनाथ की दानापुर रैली में बिहार के विकास पर जोर
बिहार चुनाव 2025 | Live Update: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दानापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "1990 से 2005 तक बिहार में जंगलराज और परिवारवाद का दौर कौन नहीं जानता। उन लोगों ने बिहार की आध्यात्मिक और ज्ञान की भूमि को परिवारवाद व अपराध का गढ़ बनाकर हमारे युवाओं के सामने पहचान का संकट पैदा कर दिया था। विकास के नाम पर फैली अराजकता किसी से छिपी नहीं है। बीते 20 वर्षों में NDA सरकार ने बिहार को उस कलंक से मुक्त करने का प्रभावी कार्य किया है। अब डबल इंजन की सरकार बिहार को और तेजी से प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए पुनः आपके बीच आह्वान करने आई है।"
