कचरे में VVPAT पर्चियां, चुनाव आयोग ने ARO को सस्पेंड किया

बिहार चुनाव में आज का "बा" (8-11-2025) Live Update: पहले चरण के मतदान (6 नवंबर) के बाद समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में चौंकाने वाली घटना सामने आई। केएसआर कॉलेज के पास सड़क पर हजारों VVPAT पर्चियां कचरे के ढेर में बिखरी मिलीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

आरजेडी ने X पर वीडियो पोस्ट कर इसे 'लोकतंत्र की डकैती' करार दिया। पार्टी ने सवाल उठाया, "कब, कैसे, क्यों और किसके इशारे पर फेंकी गईं? क्या चोर आयोग जवाब देगा?"

चुनाव आयोग ने तुरंत स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ये मॉक पोल की पर्चियां हैं, असली मतदान से जुड़ी नहीं। आयोग ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी (ARO) को निलंबित कर दिया और FIR दर्ज करने के निर्देश जारी किए।

डीएम रोशन कुशवाहा ने मौके पर जांच के आदेश दिए, जबकि सीईसी ज्ञानेश कुमार ने भरोसा दिलाया कि मतदान प्रक्रिया सुरक्षित है।

घटना से राजनीतिक तनाव बढ़ गया है, लेकिन आयोग ने 100% EVM-VVPAT मिलान की पुष्टि की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story