भोज उत्सव समिति के संरक्षक अशोक जैन बोले- आज अखंड... ... बसंत पंचमी पर साथ हुई सरस्वती पूजा और नमाज, 8 हजार जवानों की तैनाती; शांतिपूर्ण रहा आयोजन

By - हरिभूमि |2026-01-23 05:26:37
भोज उत्सव समिति के संरक्षक अशोक जैन बोले- आज अखंड पूजा चलेगी
#WATCH धार (मध्य प्रदेश): भोजशाला में वसंत पंचमी समारोह चल रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2026
भोज उत्सव समिति के संरक्षक अशोक जैन ने कहा, "पूजा सूर्योदय से चालू हो गया है और दिनभर आज पूजा चलेगी क्योंकि हिंदू समाज का आह्वान था कि आज अखंड पूजा चलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने अखंड पूजा होने की मोहर लगा दी है इसलिए… pic.twitter.com/3s6YHS4wao
भोज उत्सव समिति के संरक्षक अशोक जैन ने कहा, "पूजा सूर्योदय से चालू हो गया है और दिनभर आज पूजा चलेगी क्योंकि हिंदू समाज का आह्वान था कि आज अखंड पूजा चलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने अखंड पूजा होने की मोहर लगा दी है इसलिए जनता में खुशी है...आने वाले समय में यहां भव्य मंदिर बनेगा। कल की जीत धार की जीत नहीं है पूरे समाज, मध्य प्रदेश की जीत नहीं है बल्कि पूरे हिंदुस्तान की जीत है।"
