भोजशाला में वसंत पंचमी की धूम, ड्रोन और CCTV से... ... बसंत पंचमी पर साथ हुई सरस्वती पूजा और नमाज, 8 हजार जवानों की तैनाती; शांतिपूर्ण रहा आयोजन

भोजशाला में वसंत पंचमी की धूम, ड्रोन और CCTV से निगरानी

धार SP मयंक अवस्थी ने कहा, "इस आयोजन को लेकर व्यापक व्यवस्था सुरक्षा के प्रबंधन किए गए हैं। पुलिस बल को यहां तैनात किया गया है। इसमें हमारे पास RAF और CRPF भी यहां तैनात हैं....एक-एक गली हमारी निगरानी में हैं और शहर के संवेदनशील क्षेत्र को ड्रोन और CCTV से निगरानी की जा रही है।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story