उत्तरकाशी: भटवाड़ी में गंगोत्री हाईवे पर आवागमन शुरू

उत्तरकाशी: भटवाड़ी में गंगोत्री हाईवे पर आवागमन शुरू 

उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी में गंगोत्री हाईवे पर मलवा और पत्थर आने के कारण 5 अगस्त 2025 की रात से बंद मार्ग को अब खोल दिया गया है, और आवाजाही सुचारू हो गई है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सड़क का लगभग 150 मीटर हिस्सा धंस गया था, जिससे धराली और हर्षिल जैसे क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही थी।

बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) और अन्य टीमें मलवा हटाने और सड़क को पुनः खोलने में जुटी थीं। अब मार्ग खुलने से रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आएगी, विशेष रूप से गंगोत्री में फंसे लगभग 400 लोगों को हर्षिल लाने और वहां से चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टरों द्वारा एयरलिफ्ट करने की प्रक्रिया में सुविधा होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story