सरकार का जवाब-AG ने बताया कैसे बिगड़े हालात

By - हरिभूमि |2025-06-05 10:34:39
कर्नाटक के महाधिवक्ता (AG) ने जवाब में बताया कि कार्यक्रम स्थल पर 1483 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। इनमें 1318 अधिकारी शामिल थे। उन्होंने कहा, भीड़ अनुमान से ज्यादा, यानी करीब 2.5 लाख से अधिक लोग एकत्र हो गए थे, जिस कारण स्थिति बेकाबू हो गई। उन्होंने यह भी कहा, मुख्यमंत्री ने तत्काल मुआवजे और घायलों के इलाज की घोषणा की है।
