मंत्री पाटिल बोले-दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी

कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने कहा, मुझे लगता है कि बाहर क्या हो रहा था, यह अंदर (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम) के लोगों को नहीं पता था। उन्हें जब तब भगदड़ सूचना मिली, तो कार्यक्रम तुरंत समाप्त कर दिया। घटना को लेकर हम सब चिंतित हैं। दुख भी जता रहे हैं, लेकिन भाजपा को इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए। फिलहाल, हमारा ध्यान घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार देने पर है। हमें यह भी जांच करा रहे हैं कि चूक कहां हुई है। 15 दिन के अंदर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री पाटिल ने कहा, केएससीए स्टेडियम में 50,000-60,000 लोग आ सकते हैं, लेकिन अंदर 3-4 लाख लोग होने का मतलब है कि कोई भी इसे रोक नहीं सकता। जो हुआ है, उसकी जांच से सारी खामियां सामने आएंगी। जिसने भी गलती की है, चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story