डरने की कोई बात नहीं है श्रद्धालु शालू ने... ... श्रद्धालुओं का पहला जत्था जम्मू से रवाना, 'बम-बम भोले' के गूंजे जयकारे...देखें Video

By - हरिभूमि |2025-07-02 02:15:59
डरने की कोई बात नहीं है
श्रद्धालु शालू ने कहा-हम दिल्ली से आए हैं, लोगों को बहुत खुशी है। साल भर तक लोग इसका इंतजार करते हैं। खाने से लेकर रहने तक की व्यवस्थाएं बेहतरीन हैं। डरने की कोई बात नहीं है। बहुत अच्छी सुरक्षा है।
#WATCH जम्मू | श्री अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे में शामिल एक श्रद्धालु शालू ने कहा, "हम दिल्ली से आए हैं, बहुत खुशी है लोगों को बहुत खुशी है... साल भर तक लोग इसका इंतजार करते हैं। खाने से लेकर रहने तक की व्यवस्थाएं बेहतरीन हैं। डरने की कोई बात नहीं है। बहुत अच्छी सुरक्षा है..." pic.twitter.com/M5V9VJVR9e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2025
