पायलट सुमित सबरवाल का पार्थिव उनके निवास स्थान... ... डीएनए टेस्ट से 163 पीड़ितों की पहचान हुई, 124 शव परिवारों को सौंपे गए, पायलट सुमीत का मुंबई में अंतिम संस्कार

By - हरिभूमि |2025-06-17 03:39:20
पायलट सुमित सबरवाल का पार्थिव उनके निवास स्थान पहुंचा
कैप्टन सुमीत सभरवाल का पार्थिव शरीर मुंबई के पवई स्थित उनके आवास पर लाया गया। वे लंदन जाने वाली एयर इंडिया के उस विमान के कैप्टन थे, जो 12 जून को अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
#WATCH महाराष्ट्र: कैप्टन सुमीत सभरवाल का पार्थिव शरीर मुंबई के पवई स्थित उनके आवास पर लाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
वे लंदन जाने वाली एयर इंडिया के उस विमान के कैप्टन थे, जो 12 जून को अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। pic.twitter.com/izM2buNdtp
