कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और FDR बरामद, ब्लैक बॉक्स भी... ... डीएनए टेस्ट से 163 पीड़ितों की पहचान हुई, 124 शव परिवारों को सौंपे गए, पायलट सुमीत का मुंबई में अंतिम संस्कार

By - हरिभूमि |2025-06-17 03:34:23
कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और FDR बरामद, ब्लैक बॉक्स भी मिला, सभी की हो रही जांच
प्लेन का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद हुआ। इससे पहले फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) बरामद हुआ था। प्लेन का ब्लैक बॉक्स भी बीके अस्पताल के हॉस्टल की छत से बरामद किया जा चुका है। इन सभी की जांच जारी है। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB), नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), ब्रिटेन की एयर एक्सीडेंट्स इनवेस्टिगेशन ब्रांच (AAIB, UK), अमेरिकी फेडरल एविएशन एजेंसी (FAA), बोइंग कंपनी, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) जांच कर रहे हैं।
