अहमदाबाद विमान हादसा: 42 मृतकों के DNA सैम्पल... ... 275 की मौत, गुजरात के पूर्व CM समेत 42 DNA टेस्ट मैच, 20 शव परिजनों को सौंपे; पायलट का आखिरी संदेश

By - हरिभूमि |2025-06-15 08:46:24
अहमदाबाद विमान हादसा: 42 मृतकों के DNA सैम्पल मैच
अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक 42 मृतकों के DNA सैम्पल मैच हो चुके हैं। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट कर बताया कि रविवार दोपहर 1 बजे तक अतिरिक्त 22 डीएनए नमूनों का मिलान किया जा चुका है। यानी अब तक कुल 42 डीएनए नमूनों का मिलान हो चुका है।
