विजय रूपाणी के डीएनए मैच, परिजनों से मिले... ... 275 की मौत, गुजरात के पूर्व CM समेत 42 DNA टेस्ट मैच, 20 शव परिजनों को सौंपे; पायलट का आखिरी संदेश

By - हरिभूमि |2025-06-15 08:39:52
विजय रूपाणी के डीएनए मैच, परिजनों से मिले CM
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के डीएनए की पुष्टि हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने बताया कि यह खबर मिलते ही सीएम भूपेंद्र पटेल गांधीनगर में उनके आवास पहुंचकर परिवार से मिले। परिवार को सूचित कर दिया गया है। अब परिवार तय करेंगे कि शव राजकोट ले जाने के लिए कैसे आगे बढ़ना है।
