एयर इंडिया विमान हादसे के बाद 787 विमानों की जांच... ... अब तक 275 की मौत, 11 लोगों के DNA मैच हुए, शव परिजनों को सौंपे; 100 कॉफिन बनाने का ऑर्डर

By - हरिभूमि |2025-06-14 14:43:51
एयर इंडिया विमान हादसे के बाद 787 विमानों की जांच शुरू
अहमदाबाद विमान दुर्घटना के 48 घंटे बाद भी देश में शोक का माहौल है। इस भीषण हादसे के बाद DGCA के निर्देश पर एयर इंडिया ने अपने बोइंग 787 विमानों की सुरक्षा जांच शुरू कर दी है। अब तक 9 विमानों की जांच पूरी हो चुकी है, जबकि बाकी 24 की जांच तय समय में पूरी की जाएगी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि जांच के चलते लंबी दूरी की उड़ानों में देरी हो सकती है, खासकर उन हवाई अड्डों पर जहां रात्रि उड़ानों पर प्रतिबंध है।
