अहमदाबाद विमान हादसा: 25 लाख के त्वरित सहायता का... ... अब तक 275 की मौत, 11 लोगों के DNA मैच हुए, शव परिजनों को सौंपे; 100 कॉफिन बनाने का ऑर्डर

अहमदाबाद विमान हादसा: 25 लाख के त्वरित सहायता का ऐलान 

अहमदाबाद विमान हादसे में एयर इंडिया ने 25 लाख के त्वरित सहायता का ऐलान किया है। एयर इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि मृतकों के परिजनों और जीवित बचे लोगो को 25 लाख या लगभग 21,000 GBP का अंतरिम भुगतान किया जाएगा। एयर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया कि पीड़ित परिवारों मिलने वाली यह मदद टाटा संस द्वारा घोषित 1 करोड़ या 85,000 GBP सहायता के अलावा है। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story