उन्नत तकनीक से दुश्मन के हर हमले को किया... ... PM मोदी का लालकिले से 12वां संबोधन; जानें मुख्य बातें; इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ा

By - हरिभूमि |2025-08-15 04:05:16
उन्नत तकनीक से दुश्मन के हर हमले को किया नाकाम
प्रधानमंत्री मोदी ने जन्माष्टमी की बधाई दी। साथ ही कहा, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों, एयरबेस, रक्षा प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों और नागरिकों को निशाना बनाया, लेकिन भारत ने अपनी उन्नत तकनीक से उसके मिसाइलों और ड्रोन को तिनके की तरह बिखेर दिया। पिछले दस वर्षों के प्रयासों के चलते हमारी सेनाओं और तकनीक ने हर हमले को नाकाम किया है। वह भी बिना किसी नुकसान के। भारत की यह बढ़ती सामरिक और तकनीकी ताकत का प्रमाण है।
