नक्सलवाद से मुक्त किए 100 से ज्यादा... ... PM मोदी का लालकिले से 12वां संबोधन; जानें मुख्य बातें; इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ा

नक्सलवाद से मुक्त किए 100 से ज्यादा जिले  

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश में बड़े बदलाव के लिए हमें बड़ी सफलता मिली है। देश का बड़ा जनजातीय इलाका नक्सलवाद की चपेट में था और इसका खामियाजा आदिवासी समुदाय को उठाना पड़ा। कई लोगों ने अपने परिजनों को खोया। 125 से ज्यादा जिलों में नक्सलवाद ने गहरी पैठ बना ली थी। जनजातीय नौजवान इसकी गिरफ्त में थे। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। नक्सलवाद अब 20 जिलों तक सीमित है।

पीएम मोदी ने कहा, पहले बस्तर का जेहन में नाम आते ही बम और बंदूक की धमक गूंजने जगती थी। लेकिन अब बस्तर के युवा ओलंपिक में हिस्सा लेते हैं। कभी रेड कॉरिडोर कहनाने वाला यह इलाका अब ग्रीन कॉरिडोर बन गया है। जहां विकास और कानून का तिरंगा लहराया है। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती का ज़िक्र करते हुए कहा, आदिवासी समुदाय का जीवन बचाकर ही हमने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story