Yes bank share: यस बैंक के शेयर एक दिन में 8 फीसदी चढ़े, 52 वीक के हाई पर पहुंचे, जानें क्या है तेजी की वजह

Yes bank share price today: यस बैंक के शेयर में तूफानी तेजी आई।
Yes bank share: यस बैंक के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। बैंक का शेयर 8.3 फीसदी उछलकर 24.30 रुपये तक पहुंच गया, जो इसका 52 हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर है। दोपहर 12:15 बजे तक यस बैंक के शेयर 23.96 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, यानी करीब 7 फीसदी की बढ़त। पिछले एक महीने में शेयर 15 फीसदी और तीन महीने में 21 फीसदी बढ़ चुका है। 6 महीने में इसमें 39% की उछाल आई है, जबकि साल की शुरुआत से अब तक शेयर 22% ऊपर गया है।
आखिर क्या है इस तेजी की वजह?
जापानी बैंक एसएमबीसी को आरबीआई से बड़ी मंजूरी
हाल ही में जापान के सबसे बड़े बैंकिंग समूहों में से एक सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन को भारतीय रिजर्व बैंक से यस बैंक में 24.99 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिली है। SMBC यह हिस्सेदारी SBI से 13.19 फीसदी और अन्य सात बैंकों (जिनमें एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, Axis और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं) से 6.81 फीसदी शेयर खरीदकर हासिल करेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने साफ किया है कि अधिग्रहण के बाद भी एसएमबीसी को यस बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा। यह मंजूरी एक साल तक मान्य रहेगी और बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, FEMA व CCI नियमों के तहत रहेगी।
पुराने बैंकों ने घटाई हिस्सेदारी
RBI की मंजूरी के बाद कई बैंकों ने अपनी हिस्सेदारी एसएमबीसी को बेच दी है। बंधन बैंक ने 21.50 रुपये प्रति शेयर के भाव से 15.39 लाख शेयर बेचे और अपनी हिस्सेदारी 0.70% से घटाकर 0.21% कर ली। फेडरल बैंक ने भी 16.62 करोड़ शेयर इसी कीमत पर एसएमबीसी को बेचे। वहीं, SBI ने भी 13.19% हिस्सेदारी बेचकर अपनी हिस्सेदारी घटा ली। इस सौदे के बाद SMBC अब YES Bank का सबसे बड़ा विदेशी निवेशक बन गया है।
नई पूंजी और रेटिंग में सुधार का असर
यस बैंक ने इस हफ्ते 12.45 लाख नए शेयर जारी किए हैं, जिससे बैंक को 1.67 करोड़ की पूंजी मिली। बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा कि SMBC जैसे रणनीतिक निवेशक से बैंक की पूंजी स्थिति मजबूत होगी और रेटिंग में और सुधार की संभावना है। बैंक की रेटिंग अब ‘AA-’ तक पहुंच गई है जबकि 2020 में संकट के दौरान यह ‘D’ थी।
निवेशकों को दूसरी तिमाही रिजल्ट का इंतजार
यस बैंक का बोर्ड 18 अक्टूबर को दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेगा। निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि बैंक की आय और मुनाफे में सुधार जारी रहेगा, जिससे शेयर में और तेजी आ सकती है।
(प्रियंका कुमारी)
