Yes Bank: यस बैंक में SMBC को 24.99% हिस्सेदारी खरीदने की मिली मंजूरी, स्टॉक वॉचलिस्ट में रखें

YES Bank SMBC Stake Deal
X

जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन को यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिली।  

Yes Bank Stake Sale: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक में जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन 24.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसकी मंजूरी दे दी है।

Yes Bank Stake Sale: निजी क्षेत्र के यस बैंक ने शनिवार को ऐलान किया कि जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन को कंपनी में 24.99% तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से मंज़ूरी मिल गई। बैंक की तरफ से शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी गई।

RBI के 22 अगस्त, 2025 के पत्र के माध्यम से दी गई यह मंज़ूरी एक साल के लिए वैध है। यस बैंक ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा है कि आरबीआई ने साफ किया है कि इस हिस्सेदारी खरीद के बाद SMBC, यस बैंक की प्रमोटर नहीं होगी।

SMBC यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदेगा

यह खरीद सितंबर 2025 तक पूरी हो सकती है। एसएमबीसी इस स्टेक डील के लिए मंजूरी पाने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के पास भी आवेदन कर चुकी है। इस साल मई में भारतीय स्टेट बैंक और 7 अन्य लेंडर्स ने यस बैंक में अपनी संयुक्त हिस्सेदारी का 20 फीसदी SMBC को बेचने का ऐलान किया था।

यस बैंक में SBI की 13% हिस्सेदारी

यस बैंक में भारतीय स्टेट बैंक की 13.19% और सात अन्य बैंकों: एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDFC फ़र्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से संयुक्त रूप से 6.81% हिस्सेदारी शामिल है। यह सौदा 13483 करोड़ रुपये का होने वाला है। इस वैल्यू पर यह भारत के बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़ा क्रॉस बॉर्डर इनवेस्टमेंट होगा। लेन-देन पूरा होने के बाद SMBC, यस बैंक में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन जाएगी।

यस बैंक ने साफ किया कि ये मंजूरी कई शर्तों के साथ है, जिसमें बैंकिग रेग्युलेशन एक्ट 1949, फेमा 1999 और रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस शामिल हैं। बैंक ने साथ ही कहा कि प्रस्तावित सौदे को आगे बढ़ाने के लिए अभी कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया की मंजूरी और अन्य नियामकीय शर्तें भी पूरी करनी होगी। नियामक ने कुछ शर्तें भी लगाई हैं, जिनमें लॉक-इन और उसके बाद के लेन-देन शामिल हैं, जो उसके निर्णय के अधीन होंगे।

शुक्रवार के कारोबारी सेशन में यस बैंक का स्टॉक करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 19.3 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। बीते 12 महीने में स्टॉक का रिटर्न निगेटिव रहा है। स्टॉक ने इसी साल मार्च में 16 रुपये का स्तर दर्ज किया था जोकि यस बैंक का साल का न्यूनतम स्तर है। वहीं, स्टॉक 24.8 के स्तर पर पहुंचा जो स्टॉक का हाई है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story