New Bank Nifty: यस और यूनियन बैंक के शेयरों को लगे पंख, एचडीएफसी-ICICI क्यों गिरे?

यस बैंक और यूनियन बैंक के शेयरों में मंगलवार को 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।
New Bank Nifty: बैंक निफ्टी इंडेक्स में बड़े बदलाव के ऐलान के बाद मंगलवार को शेयर बाज़ार में यस बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। दोनों शेयर में 3% तक की तेजी दर्ज की गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 1 दिसंबर को बताया कि यह बदलाव 31 दिसंबर 2025 से लागू होगा। मौजूदा 12 बैंकों के मुकाबले अब बैंक निफ्टी में 14 बैंक शामिल होंगे।
एनएसई ने यह भी साफ कर दिया कि इंडेक्स में शामिल शीर्ष तीन बैंकों का वेटेज क्रमशः 19%, 14% और 10% पर सीमित रहेगा। पहले प्रस्ताव में सबसे अधिक वेटेज 20% तक रखने और शीर्ष तीन बैंकों का संयुक्त वेटेज 45% से कम रखने की बात कही गई थी।
यस और यूनियन बैंक अब बैंक निफ्टी का हिस्सा
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक बड़े बैंकों पर इस बदलाव का असर पड़ेगा। आईआईएफएल के अल्ट डेस्क की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक से क्रमशः 351 मिलियन डॉलर और 331 मिलियन डॉलर के आउटफ्लो होने की संभावना है। यह दोनों बैंकों के एवरेज डेली वॉल्यूम (ADV) से काफी ज्यादा है।
वहीं, यस बैंक और यूनियन बैंक में भारी इनफ्लो की उम्मीद जताई गई। अनुमान के मुताबिक, यस बैंक में 115 मिलियन डॉलर और यूनियन बैंक में 100 मिलियन डॉलर तक का इनफ्लो हो सकता। यह इनफ्लो दोनों बैंकों के ADV से करीब 5 गुना तक ज्यादा माना जा रहा। इसके अलावा, फेडरल बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को भी मजबूत इनफ्लो मिलने के आसार हैं। एनएसई के इन बदलावों के चलते फंड फ्लो की एडजस्टमेंट मार्च 2026 तक चार चरणों में पूरी की जाएगी।
यस बैंक में बढ़ेगा इनफ्लो
नुवामा रिसर्च ने भी अनुमान लगाया है कि यस बैंक और यूनियन बैंक को क्रमशः 140 मिलियन डॉलर और 109 मिलियन डॉलर तक का इनफ्लो मिल सकता। वहीं एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में क्रमशः 322 मिलियन डॉलर और 348 मिलियन डॉलर के आउटफ्लो की संभावना है।
बाजार में तत्काल असर भी देखने को मिला। 2 दिसंबर को एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर 0.8% से 1.3% तक गिर गए। इस बीच, इंडियन बैंक के शेयरों में भी 2.5% की गिरावट आई। बाजार में उम्मीद थी कि इंडियन बैंक भी बैंक निफ्टी में शामिल होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
(प्रियंका कुमारी)
