Lenskart IPO: लेंसकार्ट का आईपीओ बाज़ार में आने पर निवेशकों को मुनाफ़ा क्यों नहीं दिला पाया?

Lenskart IPO Opening today
X

लेंसकार्ट के आईपीओ से निवेशकों को लिस्टिंग गेन नहीं हुआ। 

Lenskart IPO: लेंसकार्ट के शेयर 3% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। निवेशकों को उम्मीद के मुताबिक मुनाफा नहीं मिला। एक्सपर्ट्स बोले कि कंपनी का वैल्यूएशन बहुत हाई, आने वाले क्वार्टरों में प्रॉफिट देखना होगा।

Lenskart IPO: देश की जानी-मानी आईवियर कंपनी लेंसकार्ट का आईपीओ निवेशकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। मार्केट में डेब्यू के दिन ही कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे खुले, जिससे उन निवेशकों को झटका लगा जो लिस्टिंग गेन की उम्मीद लगाए बैठे थे।

लेंसकार्ट के शेयर एनएसई पर 395 रुपये और बीएसई पर 390 रुपये के भाव पर खुले जबकि इश्यू प्राइस 402 रुपये तय किया गया था। यानी, लिस्टिंग डे पर ही करीब 3% का डिस्काउंट देखने को मिला।

लेंसकार्ट के आईपीओ की फीकी ओपनिंग

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कमजोर शुरुआत कंपनी के हाई वैल्यूएशन और प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर चिंताओं का नतीजा है। वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के इक्विटी मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट क्रांति बाथिनी ने कहा कि लेंसकार्ट का वैल्यूएशन इस समय बहुत ज्यादा है। जो निवेशक लंबी अवधि के लिए सोच रहे, उन्हें आने वाले कुछ क्वार्टर में कंपनी के प्रदर्शन पर नजर रखनी चाहिए।

हाई वैल्यूएशन के कारण लिस्टिंग गेन नहीं मिला

लेंसकार्ट का आईपीओ 382 से 402 रुपये के प्राइस बैंड में आया था और कंपनी का वैल्यूएशन करीब 70 हजार करोड़ तक पहुंच गया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस ऊंचे प्राइस बैंड की वजह से लिस्टिंग गेन की गुंजाइश बहुत कम रह गई।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट की हेड ऑफ वेल्थ शिवानी न्याती ने कहा कि लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड का डेब्यू उम्मीद से कमजोर रहा। हालांकि ब्रांड की विजिबिलिटी और मार्केट में डॉमिनेंस काफी मजबूत है, फिर भी लिस्टिंग डे पर निवेशकों का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा नहीं रहा।

निवेशक सतर्क हैं क्योंकि कंपनी का हाई वैल्यूएशन, हालिया लॉस और बढ़ती प्रतिस्पर्धा चिंता का विषय बने हुए हैं। लेंसकार्ट ने वित्तीय वर्ष 2025 में 297 करोड़ का मुनाफा कमाया है जबकि वित्तीय वर्ष 2024 में उसे 10 करोड़ का घाटा हुआ था। अब देखना होगा कि कंपनी इस मुनाफे को आगे भी कायम रख पाती है या नहीं।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिन्होंने आईपीओ में हिस्सा लिया, वे अभी जल्दबाजी में शेयर बेचने से बचें। लंबी अवधि में लेंसकार्ट के ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत हैं, लेकिन शॉर्ट टर्म में निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

(प्रियंका कुमारी)

(Disclaimer: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसमें दिए गए सुझावों और विचार की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी वास्तविक निवेश या ट्रेडिंग विकल्प से पहले किसी योग्य ब्रोकर या वित्तीय सलाहकार से परामर्श करना सही रहेगा।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story