Stock Market: गिरते बाजार में क्यों रॉकेट बना मिनीरत्न कंपनी का शेयर, 12 ट्रेडिंग सेशन में 35% चढ़ा

मिनीरत्न कंपनी का शेयर गुरुवार को 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ा।
Hindustan copper share price: देश की प्रमुख कॉपर निर्माता कंपनी हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही। गुरुवार (25 सितंबर) को कंपनी के शेयर लगातार पांचवें दिन चढ़े और इंट्रा-डे में 6.89 फीसदी बढ़कर 329.99 रुपये के ऊपरी स्तर तक पहुंचे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 12 ट्रेडिंग सेशंस में स्टॉक ने 35 फीसदी की शानदार छलांग लगाई। इनमें से 10 सेशंस में शेयर लगातार हरे निशान पर बंद हुआ।
तेजी की यह लहर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉपर की कीमतों में उछाल के बाद आई है। दरअसल, दुनिया की प्रमुख माइनिंग कंपनी फ्रीपोर्ट-मैकमोरन ने इंडोनेशिया की ग्रासबर्ग माइन से सप्लाई पर फोर्स मेज्योर घोषित कर दिया है। यह खदान दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कॉपर सोर्स है। इस खबर के बाद इंटरनेशनल मार्केट में कॉपर के दाम कई महीनों के उच्च स्तर पर पहुंच गए।
लंदन मेटल एक्सचेंज पर बुधवार को तीन महीने की डिलीवरी वाले कॉपर की कीमत 3.6 फीसदी चढ़कर 10336.50 डॉलर प्रति टन पर बंद हुई, जो पिछले एक साल से ज्यादा का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं, न्यूयॉर्क मार्केट में फ्रीपोर्ट के शेयर 15 फीसदी तक गिर गए, जो मार्च 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट थी।
फोर्स मेज्योर एक ऐसा कांट्रैक्ट क्लॉज है, जिसके तहत असाधारण परिस्थितियों में कंपनियां सप्लाई जैसी अपनी जिम्मेदारियों से अस्थायी रूप से मुक्त हो जाती हैं।
कॉपर की बढ़ती डिमांड से उम्मीदें
हिंदुस्तान कॉपर ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि आने वाले समय में कॉपर की खपत में बड़े इजाफे की संभावना है। इलेक्ट्रिकल सेगमेंट में कॉपर की डिमांड तेजी से बढ़ रही, जिसकी वजह है इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की मजबूती। किफायती आवास योजनाएं, गावों में इलेक्ट्रिफिकेशन, नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और शहरीकरण जैसी सरकारी पहलों से कॉपर की खपत और भी बढ़ेगी।
कंपनी का पहली तिमाही का नतीजा अच्छा
कंपनी के हालिया वित्तीय प्रदर्शन ने भी निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (जून तिमाही) में हिंदुस्तान कॉपर का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़कर 134 करोड़ पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 113.40 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 526.65 करोड़ हो गई, जबकि एक साल पहले यही आंकड़ा 500.44 करोड़ था।
(प्रियंका कुमारी)
