Credit Score: क्यों जरूरी 700 से ऊपर क्रेडिट स्कोर? मिलते हैं ये 4 बड़े फायदे

अच्छे क्रेडिट स्कोर का क्या फायदा होता है।
Credit Score: अगर आपका क्रेडिट स्कोर 700 या उससे ज्यादा है, तो समझ लीजिए कि फाइनेंशियल दुनिया में कई दरवाजे आपके लिए अपने आप खुल जाते हैं। बैंक और एनबीएफसी आपको भरोसेमंद ग्राहक मानते हैं और लोन से जुड़े काम आसान हो जाते हैं।
आजकल लोन लेने वालों के लिए अच्छा सिबिल स्कोर सिर्फ ज़रूरत ही नहीं, बल्कि मजबूरी बन गया है। आइए जानते हैं 700 से ऊपर क्रेडिट स्कोर बनाए रखने के 4 बड़े फायदे।
लोन अप्रूवल आसान होता है
700 से ऊपर क्रेडिट स्कोर का मतलब है कि आप समय पर बिल और ईएमआई भरने वाले जिम्मेदार ग्राहक हैं। ऐसे ग्राहकों को बैंक कार लोन, होम लोन या पर्सनल लोन आसानी से मंजूर कर देते हैं। बार-बार दस्तावेज़ जमा करने या रिजेक्शन का झंझट भी कम हो जाता है।
कम ब्याज दरों पर कर्ज
अच्छे स्कोर का सबसे बड़ा फायदा है कि आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है। बैंक अच्छे ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं और बेहतर डील ऑफर करते हैं। इससे न सिर्फ आपकी ईएमआई कम होती है, बल्कि लंबे समय में लाखों रुपये तक की बचत भी हो सकती।
ज्यादा क्रेडिट लिमिट
अच्छे स्कोर वाले ग्राहकों को बैंक आसानी से ज्यादा लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं। ज्यादा लिमिट होने से खरीदारी आसान होती है और साथ ही क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो भी बेहतर होता। यह आगे चलकर आपके सिबिल स्कोर को और मजबूत करता है।
प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स
700 से ऊपर सिबिल स्कोर होने पर आपको बैंक से प्री-अप्रूव्ड लोन और क्रेडिट कार्ड ऑफर्स मिलते हैं। इनमें दस्तावेज़ कम लगते और पैसे भी जल्दी मिल जाते हैं। कई बार तो घंटों में ही अकाउंट में रकम आ जाती है। साथ ही, इन ऑफर्स पर प्रोसेसिंग फीस कम या शुरुआती फायदे भी मिलते हैं।
क्रेडिट स्कोर 700 से ऊपर रखना सिर्फ लोन लेने के लिए ही नहीं, बल्कि आपके पूरे फाइनेंशनल लाइफ को आसान और बेहतर बनाने का जरिया है। समय पर किस्त भरें, क्रेडिट कार्ड का जिम्मेदारी से इस्तेमाल कर अपनी साख को मजबूत बनाए रखें।
(प्रियंका कुमारी)
