Credit Score: 750 से ज़्यादा क्रेडिट स्कोर हर बार स्वाइप करने पर चुपचाप आपके पैसे कैसे और क्यों बचाता है?

credit score benefits
X

credit score benefits: 750 प्लस क्रेडिट स्कोर के क्या फायदे हैं। 

Credit Score: 750+ का क्रेडिट स्कोर से कम ब्याज और बेहतर कार्ड मिलते हैं। ऊंची लिमिट और कम फीस से हर महीने बचत होती है। अच्छा स्कोर आपको बैंक से नेगोशिएट करने की ताकत देता है।

Credit Score: अधिकांश लोग क्रेडिट स्कोर को रिपोर्ट कार्ड की तरह देखते हैं। वो सिर्फ तब चेक करते हैं जब लोन या कार्ड में कोई दिक्कत आ जाए। लेकिन हकीकत यह है कि जैसे ही आपका क्रेडिट स्कोर 750 के पार जाता है, वह आपके लिए रोज़ काम करना शुरू कर देता है। बिना शोर किए, बिना दिखावे के, और आपकी जेब पर पड़ने वाले बोझ को धीरे-धीरे कम करता है।

बैंकों के लिए 750 से ऊपर का स्कोर एक साफ संदेश होता है कि आप जिम्मेदारी से उधार लेते हैं और समय पर चुकाते हैं। यानी आप लो-रिस्क ग्राहक हैं। कम जोखिम वाले ग्राहकों को बैंक बेहतर शर्तें देते हैं। यही वजह है कि समान सैलरी वाले दो लोगों को अलग-अलग क्रेडिट कार्ड ऑफर मिलते हैं, सिर्फ स्कोर के आधार पर।

कम ब्याज दर.. बड़ी बचत

सबसे बड़ा फायदा मिलता है ब्याज दरों में। मजबूत स्कोर वालों को कम इंटरेस्ट वाले कार्ड ऑफर किए जाते हैं। फर्क भले छोटा लगे लेकिन असर बड़ा होता है। मान लीजिए आपके कार्ड पर 1 लाख रुपये का बकाया है। 30% और 36% ब्याज में साल भर में ही हजारों रुपये का अंतर पड़ सकता है। कई सालों में यह रकम और बढ़ जाती है।

अच्छे स्कोर वाले को बैंक प्रीमियम कार्ड देते

750+ स्कोर वालों को प्रीमियम या एक्सक्लूसिव कार्ड का मौका मिलता है, जिनमें कम या जीरो एनुअल फीस होती है। कई बार तय खर्च पूरा करने पर फीस पूरी तरह माफ भी हो जाती है। वहीं कम स्कोर वालों को शुरुआती कार्ड मिलते हैं, जिनमें फीस और चार्ज ज्यादा होते हैं।

ऊंची क्रेडिट लिमिट से छुपे नुकसान से बचाव

अच्छा स्कोर होने पर बैंक ऊंची क्रेडिट लिमिट आसानी से दे देते हैं। इससे आपका कार्ड उपयोग अनुपात (क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो) कम रहता है। यह न सिर्फ स्कोर को सुरक्षित रखता है, बल्कि पेनल्टी इंटरेस्ट जैसी परेशानियों से भी बचाता है। 750+ स्कोर आपको नेगोशिएट करने की ताकत देता है। आप ब्याज दर कम कराने, फीस रिफंड कराने या कार्ड अपग्रेड की मांग कर सकते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि यह संभव है, और बैंक अच्छे पेयर ग्राहकों की बात ज्यादा ध्यान से सुनते हैं।

बैलेंस ट्रांसफर और सस्ते लोन ऑफर

अच्छा स्कोर होने पर बैलेंस ट्रांसफर और इंस्टेंट कार्ड लोन बेहतर शर्तों पर मिलते हैं। इससे पुराने कर्ज को कम खर्च में संभालना आसान हो जाता है। कम स्कोर वालों को भी ये ऑफर मिल सकते हैं, लेकिन ज्यादा कीमत पर।

आखिर में बात साफ है कि 750+ क्रेडिट स्कोर सिर्फ मंजूरी आसान नहीं बनाता, बल्कि खर्च कम करता है, विकल्प बढ़ाता है और आपको आर्थिक राहत देता है। यह स्टेटस सिंबल नहीं, बल्कि फाइनेंशियल सुकून है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story