Voter List Name: वोटर लिस्ट से कट गया है नाम? इस तरह कर सकते हैं इसकी ऑनलाइन शिकायत

voter list name missing complaint
X

वोटर लिस्ट से नाम काटने पर ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। 

Voter List Name: मतदाता सूची से नाम अगर काट दिया जाए तो ये किसी के लिए भी चिंता की बात हो सकती है। ऐसी सूरत में आप ऑनलाइन इसकी शिकायत कर सकते हैं।

Voter List Name: भारत में लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है वोट देने का अधिकार। यह अधिकार हर नागरिक को न केवल एक आवाज़ देता है, बल्कि देश की दिशा तय करने का हक भी देता है। इस अधिकार को पाने के लिए जरूरी होता है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी कारणवश नागरिक का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया जाता है, जिससे लोग परेशान हो जाते हैं।

अगर आपका नाम भी वोटर लिस्ट से कट गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने अब यह प्रक्रिया इतनी आसान बना दी है कि आप घर बैठे ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं और दोबारा नाम जुड़वा सकते हैं। जानिए क्या है इसका तरीका और किन डॉक्यूमेंट्स की होगी ज़रूरत।

वोटर कार्ड नहीं है? फिर भी डाल सकते हैं वोट

अगर आपके पास भले ही फिजिकल वोटर कार्ड नहीं है, लेकिन नाम वोटर लिस्ट में है, तो आप वोट जरूर दे सकते हैं। पहचान का सबसे बड़ा प्रमाण वोटर लिस्ट में दर्ज नाम होता है, कार्ड नहीं। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि नाम सूची में दर्ज हो।

ऑनलाइन ऐसे करें शिकायत

अगर नाम वोटर लिस्ट से हट गया है, तो आप National Voters Service Portal (NVSP) पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

पोर्टल पर लॉगिन करें

'Register Complaint' या 'Share Suggestion' ऑप्शन चुनें

जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें

अगर लॉगिन नहीं है, तो पहले वेबसाइट पर अकाउंट बनाएं। पूरी प्रक्रिया फ्री और ऑनलाइन है।

हेल्पलाइन और BLO से भी लें मदद

ऑनलाइन शिकायत में दिक्कत हो रही हो तो आप 1950 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा अपने क्षेत्र के BLO (Booth Level Officer) से भी संपर्क करें। उन्हें

पासपोर्ट साइज फोटो

एड्रेस प्रूफ

आईडी प्रूफ

और Form 6

जमा करें। इसके बाद वे नाम जुड़वाने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे।

मकान या मोहल्ला बदला है?

अगर आपने शहर नहीं, पर अपना घर या मोहल्ला बदला है, तो पुराने पते से नाम हटाना और नए पते में जोड़ना जरूरी है। इसके लिए

Form 7 भरें

नया एड्रेस और आईडी प्रूफ लगाएं

BLO को जमा करें

इसके बाद नया पता अपडेट हो जाएगा।

वोट देना न सिर्फ हमारा अधिकार है, बल्कि जिम्मेदारी भी है। इसलिए यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में हो। अगर नहीं है, तो ऊपर दिए गए तरीकों से नाम दोबारा जुड़वाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story