Bank Rules: बैंक खाते में अचानक आ गया है ढेर सारा पैसा? फटाफट करें ये काम, वरना हो सकती है मुसीबत

unknown transfer of money in bank account
X

खाते में अचानक ढेर सारा पैसा आने पर तुरंत जानकारी बैंक को दें। (Image-AI)

Bank Rules: बैंक खाते में अनजान अकाउंट से पैसा आने पर अलर्ट होना जरूरी है। ऐसी सूरत में तुरंत कुछ कदम उठाकर खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है।

Bank Rules: आप बैंक बैलेंस चेक कर रहे हैं और अचानक देखें कि खाते में हजारों या लाखों रुपया आ गया है, जिसके बारे में आप नहीं जानते हैं। ऐसे में ये खुश होने का वक्त नहीं है, बल्कि अलर्ट होने का समय आ गया है। दरअसल, ऐसी स्थिति आपको परेशानी में डाल सकती है। क्योंकि ये पैसा आपके लिए कानूनी समस्याएं खड़ी कर सकता है।

बैंक अकाउंट में पैसा आने पर कई लोग इसे अपना मान लेते हैं। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कानून के लिहाज से ये स्थिति जोखिमभरी हो सकती है। आइए जानते हैं ऐसी सूरत में खाताधारक को क्या करना चाहिए।

बैंक को तुरंत जानकारी दें

आपको लग रहा है कि आपके खाते में अतिरिक्त पैसा आ गया है, जिसके बारे में आप नहीं जानते हैं। ऐसे में तत्काल अपनी बैंक ब्रांच से संपर्क करें। लिखित में इस बात की जानकारी दें और पूछें कि अकाउंट में पैसा क्यों ट्रांसफर किया। इससे आप खुद को कानूनी मुसीबत से बचा सकते हैं।

ट्रांजैक्शन डिटेल्स जांचें

नेट बैंकिंग या बैंक स्टेटमेंट में जाकर उस रकम से जुड़े ट्रांजैक्शन की डिटेल्स तत्काल देखें। कभी-कभी गलत अकाउंट नंबर डालने की वजह से भी पैसा ट्रांसफर हो सकता है।

पैसे को खर्च न करें

आपके खाते में पैसा आ गया है, इसका ये कतई मतलब नहीं कि वो आपका हो गया है। इस बारे में पहले बैंक को पूरी जानकाीर दें। तब तक न पैसा निकाले और न किसी अन्य अकाउंट में ट्रांसफर करें। पैसा इस्तेमाल करने पर आपको गलत तरीके से संपत्ति रखने के आरोप का सामना करना पड़ सकता है।

गलती से आया है पैसा तो करें रिफंड

कई बार गलती से ये स्थिति बन जाती है। बैंक या संबंधित संस्था अपनी गलती स्वीकार करती है, तो वे आपसे वह रकम वापस मांग सकते हैं। ऐसे में बैंक से प्रक्रिया पूछें और वैधानिक तरीके से पैसे लौटाएं।

पुलिस या साइबर सेल की लें मदद

आपको अगर ट्रांजेक्शन से जुड़ा मामला संदिग्ध लगे और बैंक इस मामले में मदद न करे, तो तुरंत साइबर सेल या पुलिस की मदद लें। यह आपका कानूनी बचाव भी करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story